भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने कहा कि सीमित ओवरों की
क्रिकेट में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा कप्तानी के लिये पहली पसंद हैं
लेकिन वे लंबे समय तक इस पद पर नहीं रह पाएंगे।
विराट कोहली विश्व
कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और उनके स्थान पर रोहित का
कप्तान बनना तय है। अब वनडे की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं और
सरनदीप ने कहा कि रोहित इस पद के लिये उपयुक्त हैं लेकिन वे छोटी अवधि के
लिये ही यह भूमिका निभा पाएंगे।
सरनदीप ने पीटीआई से कहा, ‘‘रोहित
एक अच्छा विकल्प है (सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी के लिये), वह आपके
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है। लेकिन चयन समिति को यह निर्णय लेना है
कि क्या उन्हें कुछ वर्षों (2023 एकदिवसीय विश्व कप तक) के लिए कप्तान
बनाया जाए या ऐसे खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी जाए जो लंबे समय तक टीम का
नेतृत्व कर सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे बहुत आगे के बारे में सोच रहे हैं तो केएल राहुल और ऋषभ पंत अच्छे विकल्प हो सकते हैं।’’
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021

रोहित लंबी अवधि के लिये कप्तानी का विकल्प नहीं : सरनदीप सिंह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment