दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्वचालित बहुस्तरीय पार्किंग स्थल का एक हिस्सा
ढहने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर
निशाना साधा। पिछले ही साल निगम ने इसका उद्घाटन किया था।
आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एमसीडी और भाजपा ने
इस घटना से दिल्ली के लोगों को ‘शर्मसार’ किया है। उन्होंने एक संवाददाता
सम्मेलन में कहा, ‘‘ भाजपा और एमसीडी ने पूरी दिल्ली को शर्मसार किया है।
मैं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों और भाजपा नेताओं से पूछना चाहता
हूं कि क्या उन्होंने 17 मंजिला इमारत की सुरक्षा और संरचनात्मक जांच की
थी।’’
एसडीएमसी के अधिकारियों के अनुसार ग्रीन पार्क में स्वचालित
बहुस्तरीय पार्किंग स्थल की आठवीं मंजिल पर टॉवर संख्या तीन में बिजली से
चलने वाले ‘फ्लोर प्लेट’ (जो कारों को इधर-उधर करती हैं) तकनीकी खामी की
वजह से ढह गए। आप नेता ने आरोप लगाया कि पार्किंग व्यवस्था का उद्घाटन
जल्दबाजी में दो बार दो केंद्रीय मंत्रियों ने किया।
भारद्वाज ने
कहा, ‘‘ इसका उद्घाटन पहली बार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनवरी 2020 में किया था। इसका फिर से एक अन्य
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नवंबर 2020 में
उद्घाटन किया था।’’
आप नेता एवं कालकाजी की विधायक आतिशी ने कहा कि यह स्पष्ट तौर पर
एसडीएमसी में ‘भ्रष्टाचार’ का मामला है। विधायक ने कहा, ‘‘उन्होंने
(एसडीएमसी ने) 18-19 करोड़ रुपये की लागत से 17 मंजिला पार्किंग व्यवस्था
बनाई और इमारत का एक हिस्सा एक साल के भीतर ढह गया। क्या इस इमारत की उम्र
सिर्फ एक साल की है? यह स्पष्ट तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है।’’
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021

Home
Local
ग्रीन पार्क में बहुस्तरीय पार्किंग स्थल का एक हिस्सा ढहने पर आप ने दक्षिणी एमसीडी पर साधा निशाना
ग्रीन पार्क में बहुस्तरीय पार्किंग स्थल का एक हिस्सा ढहने पर आप ने दक्षिणी एमसीडी पर साधा निशाना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment