पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के महाबीर मोड़ के पास बुधवार को
बाइक सवार बदमाशों ने पतंजलि कंपनी के सेल्समैन को गोली मार कर गंभीर रूप
से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त कंपनी के
सेल्समैन संतोष चन्द्रवंशी (32) को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी को इलाज के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय
अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
लेस्लीगंज
के थानेदार गौतम कुमार राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए
प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।
उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घटना आपसी रंजिश का परिणाम है या लूट की कोशिश का।
राय ने बताया कि कर्मचारी की स्थिति सामान्य होने पर उससे पूछताछ के बाद ही घटना की वजह साफ हो सकेगी।
Post Top Ad
Thursday, 4 November 2021
पलामू में सेल्समैन को गोली मारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment