पोलैंड के प्रधानमंत्री मैतयुस्ज मोरावेस्की ने बुधवार को कहा कि पोलैंड 2022 के अंत तक रूसी तेल आयात बंद के लिए कदम उठाएगा।
मोरावेस्की ने कहा कि पोलैंड ने पहले ही रूसी तेल पर अपनी निर्भरता को काफी हद तक कम कर दिया है।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रूसी ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता
खत्म करने के लिए यूरोपीय देशों में पोलैंड सबसे कड़ी योजना लाने जा रहा
है।
पोलैंड ने मंगलवार को रूसी कोयले के आयात पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
मोरावेस्की ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मई में गैस आयात बंद
किया जाएगा, साथ ही उन्होंने अन्य यूरोपीय देशों से भी इस कदम का पालन करने
का आह्वान किया।
पोलैंड का कहना है कि तेल तथा गैस निर्यात से मिलने वाले धन से रूस अपनी युद्ध प्रणाली को सशक्त कर रहा है और इसे रोकना चाहिए।
Post Top Ad
Wednesday, 30 March 2022

पोलैंड 2022 के अंत तक रूसी तेल आयात को बंद करने के लिए कदम उठाएगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment