जर्मनी की सरकार ने बुधवार को कहा कि वह रूबल में भुगतान नहीं किए जाने पर
रूस द्वारा आपूर्ति में कटौती कर सकने की चिंताओं के बीच गैस आपूर्ति के
संबंध में शुरुआती चेतावनी जारी कर रहा है।
पश्चिमी देशों ने रूबल
में भुगतान की रूसी मांग को खारिज कर दिया है, उनका कहना है कि यह यूक्रेन
में आक्रमण के बाद रूस के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों को कमजोर करेगा।
आर्थिक मामलों के मंत्री रॉबर्ट हेबेक ने कहा, ‘‘ रूसी पक्ष की ओर से कई
टिप्पणियां की गई हैं कि यदि यह (रूबल में भुगतान) नहीं होता है, तो
आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आज मैंने शुरुआती चेतावनी जारी कर दी है।’’
मंत्री ने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है और
जर्मनी के गैस भंडारण वर्तमान में अपनी क्षमता के 25 प्रतिशत भरे हुए हैं।
Post Top Ad
Wednesday, 30 March 2022

Home
International
जर्मनी सरकार ने रूबल में भुगतान की रूसी मांग के बीच गैस आपूर्ति के संबंध में शुरुआती चेतावनी की जारी
जर्मनी सरकार ने रूबल में भुगतान की रूसी मांग के बीच गैस आपूर्ति के संबंध में शुरुआती चेतावनी की जारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment