श्रीनगर: एक नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गोली मार दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर जिले के मागम के मजहामा इलाके में गोली लगने से सूफियान और उस्मान घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
पिछले महीने केंद्र शासित प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से कश्मीर घाटी में यह पांचवां आतंकवादी हमला है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की।
नेकां ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘नेकां अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मजहामा, बडगाम में आम लोगों पर आतंकवादी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है और हिंसा के इस कृत्य की कड़ी निंदा की है।’’
घाटी में राजनीतिक दलों ने इस हमले की निंदा की है। केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद आगा सैयद रूहुल्ला मेहदी ने सवाल किया कि ‘‘हालिया चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक वृद्धि क्यों हुई?’’
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य मेहदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘बडगाम के मजहामा में आम लोगों पर आतंकवादी हमले की खबर से दुखी हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर सीधे नियंत्रण रखने वाली भाजपा सरकार को इन बार-बार की विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि हाल के चुनावों के तुरंत बाद इन हमलों में अचानक वृद्धि क्यों हुई?’’
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने सरकार से ‘‘ऐसे अमानवीय, शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्यों’’ को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया।
No comments:
Post a Comment