पतित पावनी माँ गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने की वर्षगांठ के अवसर पर कुम्भ नगरी में गंगा उत्सव - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 5 November 2024

पतित पावनी माँ गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने की वर्षगांठ के अवसर पर कुम्भ नगरी में गंगा उत्सव

नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) के तत्वावधान में चार नवंबर दो हजार चौबीस को श्री हरिहर गंगा आरती समिति राम घाट प्रयागराज में गंगा उत्सव मनाया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल श्री अनिल पूरी जी अपने परिवार के साथ शामिल होकर माँ गंगा जी की आरती भव्यता से किया,राजेश शर्मा ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पूरी को नमामि गंगे द्वारा प्रकाशित पुस्तक को सप्रेम भेंट किया एवं सन दो हजार चौदह से अब तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यो को अवगत कराया,राजेश शर्मा ने भारतीय सेना के जवानों एवं केंद्र व राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने के उपरांत गंगा स्वच्छता अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु बढ़चढ़ कर योगदान देने व जुड़ने के लिए आवाहन किया,जिससे प्रत्येक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा,गंगा उत्सव सन दो हजार चौबीस के उपलक्ष्य में श्री शर्मा ने कहा सरकार हर वर्ष पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रयासरत कार्य किया हैं,सामाजिक सहभागिता मिलने पर बंजर भूमि में पौधरोपण करके हराभरा करने की कोशिश निरंतर करेंगे,गंगा उत्सव के अवसर पर राजेश शर्मा संयोजक नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) सुरेश चंद्रा अध्यक्ष श्री हरिहर गंगा आरती समिति प्रमोद पांडेय लाल जी यादव संजय कुमार निषाद राधेश्याम वर्मा छवि शर्मा राजू सोनकर दिनेश बुधवार लवलेश तिवारी जितेंद्र चंद्र भूषण तिवारी मोंटू पांडेय शैलेन्द्र शुक्ला आदि सैकड़ों गंगा भक्त सम्मलित रहे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad