समाजवादी पार्टी के युवा नेता मोहम्मद शारिक़ को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित करने के बाद एक बड़ी ज़िम्मेदारी दी है।फूलपुर उपचुनाव को लेकर उन्हें मुख्य चुनाव प्रभारी इन्द्रजीत सरोज के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दीकी के चुनाव प्रबन्धन का ज़िम्मा सौंपा गया। वहीं मोहम्मद शारिक़ लगातार फूलपुर में बैठक कर रणनीतिक वार्ता में लग गए हैं।तमाम समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करने और मतदान तिथि में बदलाव के बाद की स्थिति पर नई रणनीति पर मंथन कर जीत सुनिश्चित कराने को लगातार फूलपुर विधान सभा के एक एक गांव कस्बों व सेक्टरों में जनसंपर्क कर रहे हैं।
शारिक़ का ज़ोर समाज के विभिन्न वर्गों में पीडीए फार्मूला के तहत दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग को एक जुट कर समाजवाद का झंडा बुलंद करने और समिजवादी नीतियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के विचारों से आम जनता को अवगत कराना है।भाजपा को हराना और २०२७ में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने की पृष्ठभूमि त्यार करना भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment