भोपाल: 25 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव निवेश आकर्षित करने और 24 फरवरी से भोपाल में होने वाले 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए सोमवार को चार दिवसीय दौरे पर जापान रवाना होंगे।
एक सरकारी बयान में बताया गया, ‘‘मुख्यमंत्री यादव 27 जनवरी की शाम को नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से टोक्यो के लिए रवाना होंगे और 28 जनवरी को सुबह करीब 2:25 बजे टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री औपचारिक रूप से भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज से उनके निवास पर मिलेंगे और एडोगावा शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।’’
No comments:
Post a Comment