नेशनल अड्डा:- पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिऐ संचालित ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2018-19 से आन-लाइन संचालित कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजनान्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘निलिट’’ से मान्यता प्राप्त जो जनपद स्तर पर कार्यरत ‘‘ओ’’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से आन-लाइन आवेदन दिनांक 20 जून 2020 से 26 जून 2020 तक किया जाना है एवं मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढ़ांचे का विवरण अपलोड करना है। आन-लाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों को संलग्न करते हुए उसकी हार्ड काॅपी निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 10वां तल इन्दिरा भवन लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय में दिनांक 26 जून 2020 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना है। अतः निलीट से मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाओं को पुनः सूचित किया जाता है कि आन-लाइन आवेदन दिनांक 26.06.2020 तक प्रत्येक दशा में वेबेसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। यहाॅ यह भी अवगत कराना है कि आन-लाइन आवेदन हेतु मात्र 03 दिवस अवशेष है।
यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रयागराज इन्द्रसेन सरोज ने दी है।
No comments:
Post a Comment