69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्न पत्र मामला सुनने से किया इनकार, योगी सरकार के साथ साथ चयनित अभ्यर्थियों को राहत। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 June 2020

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्न पत्र मामला सुनने से किया इनकार, योगी सरकार के साथ साथ चयनित अभ्यर्थियों को राहत।

69 हजार शिक्षक भर्ती मामलें में योगी सरकार को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत।

सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्न पत्र मामला सुनने से किया इनकार,
उत्तर प्रदेश में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार को बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट द्वारा प्रश्नपत्र को यूजीसी पैनल को न भेजने के खंडपीठ के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट में अपील करने के लिए कहा है।

दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने सरकार द्वारा आठ मई 2020 को घोषित परीक्षा परिणाम पर सवालिया निशान लगाते हुए कुछ प्रश्नों एवं उत्तर कुंजी पर भ्रम की स्थिति होने से पूरी चयन प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए प्रश्नपत्र की जांच के लिए यूजीसी पैनल को भेजने के लिए कहा था। इस फैसले पर हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने रोक लगा दी थी।

आपको बता दे कि, 12 जून को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने हायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर एकल खंडपीठ के आदेश पर रोक लगा दी थी।

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 3 जून को सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगाई थी, जिसे डिविजन बेंच ने पलट दिया था। डिविजन बेंच के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

*क्या था एकल पीठ का आदेश*

याचिकाकर्ताओं ने सहायक शिक्षकों के घोषित रिजल्ट में कुछ प्रश्नों की सत्यता पर सवाल उठाए थे। इस पर सुनवाई करते हुए लखनऊ बेंच की एकल पीठ ने 3 जून को भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को विवादित प्रश्नों पर अपनी आपत्ति एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा था। इसके बाद डिविजन बेंच ने एकल पीठ के रोक के आदेश पर रोक लगा दी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती मामला पिछले दो साल से अधर में लटका हुआ है, जिसके चलते हजारों अभ्यर्थियों के सरकारी नौकरी के सपनों पर ग्रहण लगा हुआ है। अभ्यर्थी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं और हर रोज, एक मोड़ सामने आ रहा है।

रिपोर्ट : रितेश कुमार

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad