शव को छूना नहीं चाहते हैं पर उस शव के द्वारा यूज किए गए सोने की चैन एप्पल का मोबाइल जरूर चाहते है - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 June 2020

शव को छूना नहीं चाहते हैं पर उस शव के द्वारा यूज किए गए सोने की चैन एप्पल का मोबाइल जरूर चाहते है

आधुनिकता की भागम भाग में हम जिंदगी को किस मुकाम पर ले कर आ गए जहां पर सारी संवेदनाएं मर चुकी है बची है तो केवल स्वार्थ। ऐसे ही मामले इस महामारी काल में भी बरकरार है जहां पर लोगों की हरकतें मानवता को शर्मसार कर रही है।

कोरोना पॉजिटिव से हुई मौत के बाद इस्तेमाल कर रहे एप्पल का फ़ोन, पहनी हुई सोने की अंगूठी तो चाहिए, लेकिन अपने ही माँ, बाप, भाई, बहन या मित्र का अंतिम संस्कार तक करने को तैयार नहीं हैं। यहां तक की उनसे मिलने को भी लोग तैयार नहीं हैं । 

आपकी हैसियत, आपका रुतबा, आपका जलवा और आपका  खौफ तभी तक है जब तक आप हैं । और यहां तो इस बीमारी में आपके होने पर भी घर वाले छोड़ रहे हैं  । 

'सुख में तेरे साथ चलेंगे, दुख में सब मुख मोड़ेंगे,
दुनिया वाले तेरे अपने बन कर, तेरा ही दिल तोड़ेंगे,
देते हैं भगवान को धोखा, इंसां क्या ये छोड़ेंगे ।।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad