दिनांक 29 जून 2020 को इलाहाबाद जिला कचहरी परिषद के सेन्ट्रल भवन में पासी सामाज के अधिवक्ताओं एंव समाजसेवियों के साथ एक औपचारिक बैठक बीकेआरपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवो० बी०के० बाघाङिया जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में स्पेशल मेहमान के तौर पर लखनऊ परिक्षेत्र से आये वरिष्ठ समाजसेवी शैलेन्द्र पासी जी रहे।
बैठक में आर्थिक,समाजिक,राजनैतिक और धार्मिक मुद्दों पर गहन मंथन हुआ। जिसमें समाज को मजबूत स्थिति करने के लिए आर्थिक मजबूती बहुत जरूरी है।इसके लिए काई तरह के उधोगो,लोन,सरकारी योजनाओं,ट्रेनिंग आदि के बारे में भी उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। और बताया गया की इसमें अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी है।जिसके लिए अधिवक्ता साथी तैयार रहे। बैठक में कुछ युवा साथियों द्वारा सवाल-जवाब भी किये गये।जिसका निस्तारण वही बैठे-बैठे एक दूसरे के माध्यम से बङे आसान तरीके से हो गया।
बैठक संचालन एडवो०प्रमोद कुमार भारतीया ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से बीकेआरपी के प्रदेश अध्यक्ष एडवो०सुनील राजपासी,प्रबुद्धवादी बहुजन मोर्चा के अध्यक्ष एडवो०लालाराम सरोज,प्रयागराज से एडवो०संजीव आर्या,नरेन्द्र पासी,एडवो०राकेश पासी,एडवो०रवि सरोज,बब्बलू पासी, मुम्बई से देवमणि सरोज,मिर्जापुर से राजेश भारतीया,बनारस से एडवो०श्री कान्त सरोज,कौशाम्बी से एडवो० चन्द्रशेखर पासी,प्रतापगढ से गोलू पासी,एडवो०संदीप पासी,राजकुमार भारतीया आदि लोग उपस्थित रहे....
रिपोर्ट : एडवोकेट प्रमोद कुमार भारतीया
No comments:
Post a Comment