वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय हो सम्मान जनक-शिक्षक एमएलसी प्रत्यासी उमेश द्विवेदी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 30 June 2020

वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय हो सम्मान जनक-शिक्षक एमएलसी प्रत्यासी उमेश द्विवेदी

वित्तविहीन शिक्षकों के क्रांतिकारी नेता  लखनऊ निर्वाचन खण्ड के संघर्षशील  शिक्षक विधायक प्रत्याशी माननीय उमेश द्विवेदी और वित्तविहीन शिक्षक महासभा से फैजाबाद-गोरखपुर खण्ड  के शिक्षक विधायक प्रत्याशी अजय सिंह  के द्वारा माननीय माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा से मिलकर  तत्काल वित्तविहीन शिक्षको के मानदेय को संम्मानजनक 15000 रु मानदेय के रूप में जारी करने
सेवा नियमावली को जारी करने व कोरोना महामारी काल मे वित्तविहीन शिक्षको को अन्य की भांति अर्थिकपैकेज प्रदान कर राहत प्रदान करने का ज्ञापन दिया गया और तत्काल  समस्याओं के निवारण हेतु निवेदन किया। 
इस अवसर पर माननीय शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा जी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही वित्तविहीन शिक्षकों की हितों का ध्यान रखते हुए नियमावली जारी की जाएगी। 

रिपोर्ट -अंजनी त्रिपाठी

1 comment:


Post Bottom Ad