एक लाख के इनामी बाहुबली सांसद अतीक अहमद के भाई पूर्व सपा विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार कार लिया है।
माफिया अतीक के भाई अशरफ पर अलग अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है, पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था। 3 सालो से फरार चल रहा था अशरफ। कौशाम्बी के हटवा इलाके से पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश में सपा सरकार हटने के बाद से अशरफ फरार था। या यूं कहे वो सत्ताधीशों की वजह से बच हुआ था। उसकी तलाश में stf भी लगी थी।
अशरफ को पकड़ने के लिए पिछले कुछ दिनों से पुलिस काफी सक्रिय थी। अशरफ के तमाम करीबियों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की गई थी। उसके ससुराल में पुलिस ने कई बार दबिश दी थी, लेकिन हर बार पुलिस को असफलता हाथ लगी। आज सटीक सूचना पर पुलिस ने अशरफ को घेराबंदी करके पकड़ लिया।
एक लाख के इनामी अशरफ पर शहर के शाहगंज, खुलदाबाद, धूमनगंज सहित कई थानों में रंगदारी ज़मीन कब्जे, अवैध असलहा रखने, गवाहों को धमकाने के अलावा पूर्व बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का भी केस दर्ज हैं।
अशरफ के भाई पूर्व अपना दल, सपा सांसद अतीक अहमद पहले ही 3 सालो से जेल गुजरात में बन्द है ।
अशरफ को पकड़ने के बाद उसे प्रयागराज के कैंट थाना ले जाया गया है। कई लोग इस गिरफ्तारी को कानपुर में हुई घटना से भी जोड़कर देख रहे है, उनका कहना है, कानपुर की घटना के बाद पुलिस अमला अब एक्शन मोड में है।
No comments:
Post a Comment