पूर्वी दिल्ली स्थित पांडव नगर थाने की छत पर शुक्रवार को एक सब इंस्पेक्टर के खुदकुशी कर ली है। शव के पास से सब इंस्पेक्टर का सर्विस पिस्टल पड़ा था और उसकी कनपटी में गोली लगी हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने खुदकुशी की है।
हालांकि,
शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिसकी वजह से कारणों का खुलासा
अभी नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर के
परिवार वालों से पूछताछ कर कारणों की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा
रही है।
पुलिस
अधिकारियों के मुताबिक मृत सब इंस्पेक्टर की पहचान राहुल सिंह (31) के रूप
में हुई है। वह मूलत: आगरा के मुख्य बाजार किरोली का रहने वाला था। वर्ष
2015 बैच के सब इंस्पेक्टर राहुल की वर्ष 2017 में पांडव नगर थाने में
तैनाती हुई थी। उसकी शादी दिसंबर 2020 में हुई थी।
जानकारी
के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे थाने की बगल में स्थित अस्पताल की
छत से एक गार्ड ने थाने की छत पर किसी को गिरा हुआ देखा। इस बात की
जानकारी उसने थाने में आकर दी। इसके बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मी तत्काल
छत पर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। पुलिसकर्मियों ने पाया कि शव सब
इंस्पेक्टर राहुल का है और उसकी कनपटी में गोली लगी है।
छत
पर गिरा खून सूखने लगा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ घंटे पहले
राहुल ने खुदकुशी की है। घटना की जानकारी तुरंत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों
को दी गई। पुलिस उसे पास के अस्पताल में ले गई, लेकिन उसे मृत घोषित कर
दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
सरल स्वभाव का था राहुल सिंह
राहुल
के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने बताया कि राहुल काफी सरल स्वभाव का
था। वह अपने काम के प्रति काफी सजग था। राहुल किसी तरह से परेशान नहीं था।
कामकाज को लेकर भी उसे कोई तनाव नहीं था।
लेकिन
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में वह छुट्टी में अपने
गांव गया था। उसपर किसी तरह का कोई काम का बोझ भी नहीं था। पुलिस सूत्रों
का कहना है कि राहुल घरेलू कारणों की वजह से परेशान हो सकता है, जिसकी
पुलिस जांच कर रही है।
पहले पिता और फिर बहन ने की थी खुदकुशी
पुलिस
सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि राहुल सिंह के पिता और
बहन ने भी खुदकुशी की थी। वर्ष 2004 में कारोबार में नुकसान होने पर राहुल
सिंह के पिता ने फांसी लगा ली थी। वहीं वर्ष 2015 में राहुल की बहन ने भी
घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस तथ्य की जांच करने के साथ पुलिस
अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment