13 साल बाद आया ऊंट पहाड़ के नीचे, कोर्ट ने कहा बनावटी थी निशा की कहानी। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 July 2020

13 साल बाद आया ऊंट पहाड़ के नीचे, कोर्ट ने कहा बनावटी थी निशा की कहानी।

13 साल बाद आया ऊंट पहाड़ के नीचे।

आप लोग शायद दिल्ली से सटे गाजियाबाद का निशा शर्मा को भूल गए होंगे।


निशा शर्मा को मीडिया ने रातों-रात पूरे भारत में हीरो बना दिया था जिसने दहेज लोभी पति को दरवाजे से वापस लौटा दिया था

हर चैनल पर मेहंदी लगाकर चुनरी ओढ़ कर निशा शर्मा इंटरव्यू देती थी उसके दरवाजे पर मीडिया के सैकड़ों ओ बी वैन खड़े रहते थे

 इस केस में जिस लड़के से निशा शर्मा की शादी तय हुई थी उसके और उसके पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद हो गई 

लड़के की जॉब छूट गयी.. 1 साल जेल में रहा फिर 8 साल वह कोर्ट कचहरी के धक्के खाता रहा ..लड़के की मां सरकारी नौकरी में थी वह भी जेल जाने से सस्पेंड हो गई और लड़के के पिता हर्ट अटैक आने से निधन पा गए

 दरअसल निशा शर्मा ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा था 

कोर्ट ने भी अपने आदेश में यही कहा कि निशा शर्मा ने जानबूझकर यह नोटंकी किया था लेकिन कोर्ट ने यह भी कहा कि वह मजबूर है कि वह निशा शर्मा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकते और उन्होंने उस लड़के के पूरे परिवार को बाइज्जत बरी कर दिया 

लेकिन सोचिए दिल्ली से गाजियाबाद जाकर 8 साल तक मुकदमा लड़ना अपने पिता का दाह संस्कार करना उस लड़के के लिए कितना मुश्किल रहा होगा

 खैर निशा शर्मा को कुदरत ने ही सजा दी 

उसकी खुद की सगी भाभी मनीषा शर्मा ने अपने पूरे ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस किया और उस केस में अब निशा शर्मा और उसका पूरा परिवार जेल में है

ऊपर वाले ने उस लड़के को न्याय तो दिया लेकिन 13 साल के बाद दिया

इसलिए यदि भारतीय मीडिया किसी को हीरो की तरह पेश करें तब आप इमोशनल मत बनिए बल्कि शांति रखिए भारतीय मीडिया हमेशा नकारात्मक लोगों को ही हीरो बनाती है

रिपोर्ट : देश दीपक शर्मा

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad