एस डी एम साहेब क्यों न एक मुकदमा तुम्हारे उपर भी लिखा जाए? - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 July 2020

एस डी एम साहेब क्यों न एक मुकदमा तुम्हारे उपर भी लिखा जाए?

गोरखपुर सदर के एसडीएम  ने रोस्टर की अनदेखी करके दुकान से समान बेचने वाले दुकानदार की दुकान सीज कर दी 


हुआ यूं कि मोबाइल की दुकान का मालिक अपने दुकान के बाहर शटर गिराकर खड़ा था और एसडीएम साहब पहुंच गए उन्होंने दुकानदार से मोबाइल खरीदने की इच्छा जताई तो दुकानदार ने शटर उठाकर उनको अंदर बुलाया , अंदर आते ही एसडीएम साहब ने पुलिस बुला लिया और दुकान सीज कर दिया , ये कार्यवाही होते ही बलदेव प्लाजा में खलबली मच गई और सारे दुकानदार फरार हो गए 

खैर , एसडीएम साहब , कोरोनावायरस का जितना डर आपको है और आपके परिवार के लिए आपका महत्व है  उतना ही अपने परिवार के लिए उस दुकानदार का भी महत्व है और उसको भी अपनी जान प्यारी है मगर उसको आपके तरह बैठे-बिठाए हर महीने लाख रुपए नहीं मिलने वाले और दुकान का किराया भी टाइम से देना है इसलिए इस डर के साए में भी वो अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए शटर गिराकर दुकान के बाहर खड़ा था , जब वो दुकान के बाहर खड़ा था तो क्यों न एक मुकदमा तुम्हारे उपर भी लिखा जाए उसको उकसाकर झूठ बोलकर दुकान खुलवाने के लिए।

रिपोर्ट : देश दीपक मिश्रा

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad