पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि रविवार शाम 7 बजे वह शौंच के लिए जा रही थी तभी गांव के ही एक युवक ने अपने दो अन्य साथियों के संग तमंचा सटाकर बाइक से उसका अपहरण कर ले गए। तीनो युवकों ने रात भर उससे बारी बारी से बलात्कार किया और देर रात जीटी रोड पर फेंक कर भाग गए। पीड़िता ने मां के साथ थाना पहुंच एक आरोपित युवक की नामजद शिकायत व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रमेश कुमार का कहना है कि प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर-हेमु यादव
No comments:
Post a Comment