नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) दवा बनाने वाली भारतीय कंपनी जायडस कैडिला ने
शुक्रवार को कहा कि उसे कोविड-19 के इलाज के लिये अपनी जैविक चिकित्सा
"पेगाइलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा -2 बी" के क्लीनिकल परीक्षण के लिये मैक्सिको
के नियामक प्राधिकरण कोफेप्रिस की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे मैक्सिको के चिकित्सा नियामक कोफेप्रिस से जैविक चिकित्सा "पेगाइलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा -2 बी (पेगीहेप टीएम)" का कोविड-19 के इलाज के लिये क्लीनिकल परीक्षण करने की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने कहा कि उसने भारतीय औषधि महानियंत्रक से भी इसके परीक्षण के लिये मंजूरी मांगी है। कंपनी इस संबंध में अमेरिका के औषधि नियामक यूएसएफडीए के साथ मिलकर भी काम कर रही है।
कंपनी को इससे पहले कोफेप्रिस ने कोविड-19 के प्रबंधन में डेसीडुस्टैट के परीक्षण की भी मंजूरी दी थी।
No comments:
Post a Comment