संगम नगरी में कोरोना का अब तक का सबसे खतरनाक तांडव पिछले 24 घंटो में 83 नए मरीज - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 20 July 2020

संगम नगरी में कोरोना का अब तक का सबसे खतरनाक तांडव पिछले 24 घंटो में 83 नए मरीज

पूरे विश्व मे कोरोना का कहर जारी है।।कोविड-19 के संक्रमण का ठहराव अभी बिल्कुल नजर नही आ रहा है। ये आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।।

इसी क्रम में प्रयागराज में पिछले एक हफ्ते से ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है प्रयागराज के शहरी इलाके में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस अपने पैर पसारता नजर आ रहा है अगर ये आंकड़े इसी तरह बढ़ते रहे तो हालात बहुत चिंताजनक हो जाएंगे।।

स्थिति यह है कि पहले जहां लोग कोरोना के लक्षण मिलने के बाद भी घरों में खुद को कैद कर लेते थे। उसे कहीं जाहिर नहीं करते थे। वहीं अब मामूली सर्दी, जुखाम होने पर भी उसे कोरोना का लक्षण मान कर खुद ही प्रशासन द्वारा छः केंद्रों पर कोविड-19 का टेस्ट कराने पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में कोविड-19 के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 

प्रयागराज में रविवार की सुबह से शाम तक कोरोना का कहर जारी रहा अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।पिछले 24 घंटो में 83 पोसिटिव केस मिले है।अब तक एक दिन में एक साथ इतने केस जनपद में नही मिले है प्रयागराज में कोरोना के 962 मरीज हो गए। इसमें 557 ठीक हो चुके हैं, इसी तरह कोविड-19 के 369 मामले ऐक्टिव हैं। अब तक जिले में कोरोना के कारण 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
खास तौर पर प्रयागराज के कटरा,बहादुर गंज ,कीडगंज, मुठीगंज, औऱ शहर के पुराने इलाको से मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है,इन इलाकों के सभी लोगो मे डर व्याप्त है।

पूरे भारत में सरकारी कोविड-19 को लेकर आम आदमी को जागरूक कर रही है फिर भी यह आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पहले संक्रमण के शुरुआती दौर में माना जा रहा था कि कोरोना सर्वाधिक 45 साल से ऊपर के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। लेकिन अब जो कोरोना पाॅजिटिव मिल रहे हैं। उनमें युवाओं की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। इसके साथ ही युवाओं के अंदर की मिथ्या भी खत्म हो गई। अब युवाओं में भी कोरोना का काफी डर देखने को मिल रहा है।

रिपोर्टर-हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad