बॉलीवुड
के जाने माने गायक उदित नारायण के आज इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हो चुके
हैं। आज ही दिन 1980 को उनकी पहली फिल्म ‛उन्नीस बीस' आई थी। इस फिल्म के
गाने अमित खन्ना ने लिखे थे। राजेश रोशन ने संगीत दिया था और उदित नारायण
ने मोहम्मद रफी के साथ मिलकर गाना गया था।
इंडस्ट्री में अपने 40 साल पूरे
होने पर उदित नारायण अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर रहे हैं। संगीत में 40 साल
के सफर में उन्हें दो बार पद्म पुरस्कार और पांच बार फिल्म फेयर अवार्ड भी
मिल चुका हैं। उदित नारायण का यह सफर आसान नहीं था। 80 के दशक में काम
पाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्होंने बताया कि वो मुंबई में
6-7 लोगों के साथ मिलकर कमरा शेयर करते थे। हर माता पिता की तरह उनके माता
पिता भी डॉक्टर-इंजीनियर बनने को कहते थे, लेकिन उनका जुनून अलग था।
साल
1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक उनकी लाइफ की टर्निंग प्वाइंट थी।
लेकिन समय हमेशा एक सा नहीं रहता। साल 1998 में आई फिल्म कुछ कुछ होता है
के बाद से उन्हें धमकी भरे कॉल आने शुरू हो गए। कोई कहता बहुत हवा में उड़
रहे हो, तो कभी एक्सटॉर्शन मनी के लिए कॉल आते थे। इतना ही नहीं काम तक
छोड़ने को कहा गया। मेरे नाम की सुपारी भी दी गई। उसके बाद पुलिस ने सुरक्षा
मुहैया करवाई। यह सब पुलिस रिकार्ड में दर्ज है। इस तरह की धमकियां 2019
तक मिलती रही। एक समय था जब कुछ लोग लखनऊ में मेरे नाम की सुपारी लेकर
घूमते थे। कुछ समय बाद मैं डिप्रेशन में आ गया और आत्महत्या जैसे ख्याल आते
थे, लेकिन मैं आर्मी पर्सन की तरह डटा रहा।
मैंने
22 साल जिंदगी के धमकियों में गुजरे हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के 40 साल
मुझे बहुत प्यार मिला। इन धमकियों से मैंने सीखा की मंजिलें जितनी बड़ी
होगी, अड़चने उतनी ही बड़ी आएंगी। उनसे घबराना नहीं है डट के सामान करना है।
No comments:
Post a Comment