अयोध्या में 5 अगस्त को परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, सेटेलाइट के जरिए रखेंगे नजर।
♦️पीएम मोदी के कार्यक्रम के पहले फुलप्रूफ सुरक्षा
♦️-5 से 15 अगस्त तक हाईअलर्ट
♦️-नेपाल बार्डर पर सख्त पहरा
अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के मद्देनजर पूरी दुनिया की निगाहें रामनगरी पर हैं। इस बीच भूमि पूजन कार्यक्रम में खुफिया एजेंसियों को आतंकी साजिश की सूचना मिली है। इसके बाद से अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है। प्रदेश सरकार ने 5 से लेकर 15 अगस्त तक पूरे अयोध्या मंडल को हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। पड़ोस के सभी जिलों में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है। नौ आईपीएस अफसरों के विशेष रूप से सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। यह पड़ोस के नौ जिलों में जीरो एरर सिद्धांत पर काम करेंगे। नेपाल बार्डर पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
♦️5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत आईबी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की प्रदेश में गतिविधियां बढ़ गई हैं। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मुहम्मद के आतंकियों के श्रीराम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या में हमले के इनपुट मिलने के बाद से खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी पैनी नजर यहां और सख्ती से गड़ा दी है। 300 से अधिक नंबर खुफिया एजेंसियों के रडार पर हैं। कई स्तर पर मॉनीटरिंग के साथ सेटेलाइट के जरिए भी यूपी में नजर रखी जा रही है। सेना की इंटेलीजेंस विंग की भी सक्रियता बढ़ गयी है।
सूत्रों के मुताबिक अयोध्या में आईएसआई के इशारे पर अफगान ट्रेंड फिदायीन बड़े हमले की साजिश रच रहा है। राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के ख्याति प्राप्त 200 मशहूर व्यक्ति भी रहेंगे। इसलिए सभी जिलों के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पुलिस आदि को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी मुख्यालय ने आगरा, मथुरा, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ समेत दर्जनभर शहरों को विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।
♦️नौ आईपीएस को कमान :- डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडे को अमेठी, एडीजी यातायात अशोक कुमार सिंह को गोंडा, एडीजी पीएसी राम कुमार को बहराइच, आईजी फायर सर्विसेज विजय प्रकाश को सुल्तानपुर, आईजी पीयूष मोरडिया को अंबेडकरनगर, आईजी बस्ती एके राय को बस्ती, आईजी भर्ती बोर्ड विजय भूषण को बाराबंकी, डीआईजी पीटीएस चंद्र प्रकाश (द्वितीय) को महराजगंज और डीआईजी प्रशासन आरके भारद्वाज को सिद्धार्थनगर जिले की सुरक्षा की कमान सौंपी है।
♦️बीकानेरी लड्डू से दुनिया का मुंह मीठा कराएगा ट्रस्ट
अयोध्या. अयोध्या में रामलला मंदिर के शिलान्यास व भूमि पूजन समारोह के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट मोतीचूर के मीठे लड्डू से दुनिया का मुंह मीठा कराएगा। ट्रस्ट यह खुशी अपने विदेशी दोस्तों के संग बांटेगा। ट्रस्ट देश के तमाम दूतावासों में बीकानेरी लड्डू बांटेगा।
ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के अनुसार, देश के सभी दूतावासों में शिलान्यास की खुशी का अहसास कराने के लिए बीकानेरी लड्डू भेजेगा। ट्रस्ट की ओर से करीब एक लाख बीकानेरी लड्डू के पैकेट बनाने का ऑर्डर दिया दिल्ली और लखनऊ के मिठाई वालों को दिया जा चुका है। एक पैकेट में चार लड्डू होंगे। अयोध्या में भी यह लड्डू बटेगा। भूमिपूजन के बाद अपर जिलाधिकारी की देखरेख में साधु-संतों के साथ लोगों का मुंह मीठा कराया जाएगा। ट्रस्ट ने दोनों ही तरह के लड्डू के ऑर्डर दिए हैं।
रिपोर्ट : हेमू यादव
No comments:
Post a Comment