सैनी कोतवाली के नजदीक स्थित कृषि फार्म के चौकीदार की हत्या का पुलिस ने 8 घंटे में ही किया खुलासा - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 29 July 2020

सैनी कोतवाली के नजदीक स्थित कृषि फार्म के चौकीदार की हत्या का पुलिस ने 8 घंटे में ही किया खुलासा

 जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी सिराथू के कुशल निर्देशन में दिनांक 29 जुलाई 2020 को प्रभारी निरीक्षक सैनी प्रदीप कुमार सिंह मय हमराह और उप निरीक्षक हेमन्त मिश्रा मय हमराह कर्मचारी के थाना क्षेत्र में दिनांक 27 जुलाई की रात्रि मे कृषि फार्म के चौकीदार सुरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कुवाँरे पटेल निवासी चकसैनी थाना सैनी जनपद कौशाम्बी की रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा लकड़ी की फल्टी और ईट से मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सैनी पर मु0अ0स0 329/2020 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।



जिसमें तहकीकात के बाद प्रकाश में आये अभियुक्त छोटे लाल पासी पुत्र रतऊ पासी निवासी गरई थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को मुखबिर की सूचना पर समय तकरीबन 8 बजे नेशनल हाइवे से सिराथू जाने वाले मार्ग पर गुरकुल वैदिक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस द्वारा अभियुक्त छोटे लाल पासी की निशादेही पर घटना मेब प्रयुक्त आला कत्ल लकड़ी की फल्टी, ईट को बरामद करा लिया गया, जिसके बाद थाना लाकर पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मै सैनी कृषि फार्म में चौकीदारी का काम करता हूँ मेरे साथ चौकीदार सुरेश कुमार जो चक सैनी का रहने वाला है ड्यूटी करता था हम दोनों की ड्यूटी रात्रि में खेतो की रखवाली करने के लिये लगाई गयी थी, सुरेश कुमार अक्सर शराब पीकर मेरे साथ गाली गलौज, मारपीट किया करता था, मैंने उसकी शिकायत कृषि फार्म के मुन्सी मान सिंह से किया था, दिनाक 27 जुलाई को मै उसके साथ ड्यूटी पर था तथा हम दोनों ने शराब पिया शराब पीने के बाद सुरेश कुमार मुझे माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया देने लगा तो मैंने शराब के नशे में गुस्से में आकर पास में रखी लकड़ी की फल्टी और ईट से उसको मार दिया ।

जिसके उपरांत वह चार पाई पर गिर गया, तो मै वहा से चला आया काफी देर बाद जाकर देखा तो वह उसी तरह पड़ा था तथा उसके सिर, चेहरे से खून निकल रहा था जिसे देखकर मै वहा से चला आया था, सुबह जानकारी मिली की सुरेश कुमार की मृत्यु हो गयी है तो मै पुलिस से पकड़े जाने के भय से गाँव में लुक छिप कर रह रहा था, आज मै अपनी रिश्तेदारी जाने के लिये साधन का रोड पर इन्तजार कर रहा था कि पुलिस द्वारा पकड लिया गया, अभियुक्त के इबालिया बयान में जुर्म कुबूल करने के बाद सैनी पुलिस ने उसे पुलिस अभिरक्षा में माननीय न्यायालय पर प्रस्तुत करके जेल भेज दिया है, इस शातिर हत्यारे को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रदीप कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक सैनी, उप निरीक्षक हेमन्त मिश्रा, उप निरीक्षक जनार्दन सिंह, कांस्टेबल राहुल कुमार, धर्मेन्द्र कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad