दूसरे दिन भी कैबिनेट मंत्री ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
प्रयागराज/शुक्रवार को दूसरे दिन उत्तरप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज के नैनी में चौक मण्डल और कीडगंज मण्डल के पार्टी के पदाधिकरियों/ सेक्टर अध्यक्षों/ बूथ अध्यक्षों/ के साथ बैठक की।
नन्दी ने बताया कि बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार वृक्षारोपण का कार्य प्रत्येक बूथ पर बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में कम से कम 5 वृक्ष लगाए जाएंगे, भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव में ही सक्रिय न रहकर अपने कार्यकर्ताओं को सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति निष्ठावान बनाते हैं इसी दिशा में स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण हम सब का संकल्प है प्रदेश सरकार ने भी हाल ही में वृक्षारोपण का एक विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
नन्दी ने विपक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब दूसरी पार्टी के नेता और पदाधिकारी अपने शानदार एकांत एसी रूम में बैठकर टि्वटर फेसबुक खेल रहे थे ऐसे समय में भाजपा का देवतुल्य कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कार्यों में लगा रहा जरूरतमंदों और प्रवासी श्रमिकों को जिस प्रकार मदद का हाथ बढ़ाया वह ऐतिहासिक है।
नंदी ने कहा कि इस चुनौती के दौर में जब कोरोना के कारण लोगों की जीवनशैली में बड़ा परिवर्तन हुआ है ऐसे में ऑनलाइन कार्यक्रमों एवं डिजिटल तकनीकी का महत्व अधिक प्रासंगिक हो गया है, नन्दी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व कि मंशा है कि आईटी टीम को बूथ स्तर तक बेहद प्रभावी और मजबूत बनाया जाए जिस तत्परता से टेक्नोलॉजी को अपनाया है उसने कोरोना की बाधा के दौरान पार्टी के कामों की गति में मदद मिली है।
नन्दी ने ट्रिपल तलाक, राम मंदिर निर्माण, 370 जैसे सरकार के ऐतिहासिक फैसले का भी जिक्र किया।
इस दौरान प्रयागराज महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर,चौक मण्डल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, कीडगंज मण्डल अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष लता उपाध्याय, दिलीप केसरवानी, महामंत्री राजू वर्मा, शम्भु शरण, एवं सुरेश निषाद, अतुल खन्ना, अरविंद गुप्ता, सुमित वैश्य, मयंक अग्रवाल, विनोद सांडल, भरत कुमार केसरी, विवेक वर्मा,राधा यादव, लोकेंद्र यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : हेमू यादव
No comments:
Post a Comment