आईपीएल की तारीखों से प्रसारणकर्ता खुश नहीं.. - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 21 July 2020

आईपीएल की तारीखों से प्रसारणकर्ता खुश नहीं..

बीसीसीआई ने आईपीएल - 13 की तारीख 26 सितम्बर से 8 नवम्बर के बीच लगभग तह कर ली है, एसी ख़बरें है कि प्रसारणकर्ता इन तारीखों से खुश नहीं है क्योंकि इसमें दिवाली (14 नवंबर) सप्ताह शामिल नहीं हैं। बीसीसीआई हालांकि स्टार इंडिया को मामले में सफाई देने को तैयार है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि बीते कुछ वर्षो में दिवाली का प्रारुप बदल गया है और बार्क की रेटिंग इन सप्ताह में अब ज्यादा खास नहीं रहती और यही कारण है कि भारतीय टीम को दिवाली ब्रेक दिया जाता है, ताकि वह अपने परिवार के साथ समय बीता सके। उन्होंने कहा कि हम स्टार इंडिया के साथ बैठकर इस मुद्दे पर कभी भी बात कर सकते हैं, हमने हालांकि उनसे बार्क रेटिंग के बारे में बात की है क्योंकि वह सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के मैच भी प्रसारित करती है। दीवाली के सप्ताह में बार्क रेटिंग में गिरावट देखी है, इसलिए हमारी राष्ट्रीय टीम इस दौरान ब्रेक लेती है सिर्फ खिलाड़ियों को ब्रेक ही नहीं मिलता है, बल्कि वह देश के सबसे बड़े त्योहार में अपने करीबियों के साथ अच्छा समय बीता पाते हैं। हम प्रसारणकर्ता के साथ बैठकर इस पर कभी भी चर्चा कर सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad