अझुवा में कोरोना का कहर,पूरा पंचायत नगर सील - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 July 2020

अझुवा में कोरोना का कहर,पूरा पंचायत नगर सील



पूरे नगर पंचायत में संक्रिमत मरीजों की संख्या हुई 8 जिसमे एक संक्रमित की हो चुकी है मौत

अझुवा कौशाम्बी सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नम्बर 8 और 9 जीटी रोड में आज   6   ब्यक्ति    कोरोना पॉजिटिव पाए गए है  इन सभी का। 29 जून को जांच के लिए सेम्पल भेजा   
गया था जांच रिपोर्ट के मुताबिक
6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग समेत पूरे नगर पंचायत  में हड़कंप मच गया
स्थित खतरनाक होते देख पूरे नगर पंचायत को सील कर दिया गया है और ये सभी कोरोना संक्रमित मृतक होरीलाल अग्रहरी  के सम्पर्क में लोग आये थे उन लोगो मे विनोद कुमार और रत्ना देवी कोरोना संक्रमण से हुई मृतकके पुत्र और पुत्र वधु है।
1 विनोद कुमार 45
2 रत्ना देवी 33
3 महेश मोदनवाल 50
4 नरेश मोदनवाल 55
5 सुशील कुमार 25
6 कुमकुम 18
अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता और पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा  मौके पर पहुंच कर सभी संक्रमितों को एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया  है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे नगर पंचायत अझुवा को अग्रिम आदेश तक सील करवा दिया है 

सूर्य प्रकाश गुप्ता अधिशाषी अधिकारी ने बताया पूरे नगर को बराबर सेनिटाइज करवाया जा रहा है घबराएं नही एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रहें बार बार हाथ धोते रहें मास्क जरूर लगाएं।
रिपोर्टर हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad