अझुवा कौशाम्बी
नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नं2 अम्बेडकर नगर दलित बस्ती अझुवा में स्वच्छ भारत मिशन के योजना के अंर्तगत 2लाख 93 हजार की लागत से बन रहा सामुदायिक शौचालय में लिंटर डाला गया था जो बिना आंधी पानी झेले ही दीवार सहित भरभराकर ढह गया। अब इसकी गुणवत्ता क्या रही होगी समझा जा सकता है अब इसे विकास के मुंह मे तमाचा कहें कि तमाचा के मुंह मे विकास !इस संबंध में जिम्मेदारों ने जो बताया वो चौंकाने वाला है ठेकेदार कोई और हैं बनवा कोई और रहा था,!
No comments:
Post a Comment