NSUI द्वारा इविवि छात्रसंघ भवन पर कानपुर में एक दुर्दांत अपराधी द्वारा मारे गये 8 पुलिस के जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजली व्यक्त किया गया।
गाजीयाबाद में पिता-पुत्री की हत्या, प्रयागराज में एक ही ब्राह्मण परिवार के चार लोगो की निर्मम हत्या यह दर्शाती है कि बाबा चिलम में मस्त है जनता त्रस्त है और अपराधीयों के हौसले इस सरकार में सातवें आसमान पर है ।
मृतको के प्रति आत्मियता व्यक्त करते हुए सरकार से यह मांग की गयी की मृतक पुलिसवालों के परिजनों को 5-5 करोड़ रूपये मुआवजा सहीत परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय ।।
रिपोर्ट : जितेश मिश्र
No comments:
Post a Comment