उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त बनेगी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स' जिसके गठन का निर्णय लिया जा चुका है। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 30 July 2020

उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त बनेगी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स' जिसके गठन का निर्णय लिया जा चुका है।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर राज्य के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि की सुरक्षा व्यवस्था प्रोफेशनल तरीके से सुनिश्चित किए जाने हेतु पृथक से 'उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स' के गठन का निर्णय लिया गया है। 


यह बल उच्च कोटि की व्यावसायिक दक्षता से सुरक्षा संबंधी कार्यों का निर्वहन करेगा तथा अपने व्यावसायिक कौशल से राज्य हेतु आय अर्जन की क्षमता भी रखेगा, जिससे राज्य सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो सकेगी।
राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा भी इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। 

अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना, श्री अवनीश कुमार अवस्थी जी ने बताया कि अन्य राज्यों में गठित स्टेट वाइटल इंस्टालेशन फोर्स की भांति 'उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स' के नाम से गठित होने वाले बल में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि की सुरक्षा आवश्यकताओं के दृष्टिगत प्रशिक्षित कर्मी तैनात किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की 05 वाहिनियां गठित की जानी है, इस हेतु आरंभिक स्तर पर पीएसी वाहिनियों के परिसर एवं भवन उपयोग में लाए जाएंगे। इस फोर्स में पदों के सृजन व भर्ती आदि की कार्यवाही नियमानुसार सम्पन्न कराई जाएंगी।

अपर मुख्य सचिव, गृह एवं सूचना, श्री अवनीश कुमार अवस्थी जी ने बताया कि नए बल के गठन के फलस्वरूप जहां एक ओर महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा अधिक प्रभावी ढंग से किया जाना संभव हो सकेगा, वहीं पुलिस एवं पीएसी बल का राज्य की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने में उपयोग किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad