छात्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, खून से लथपथ शव देख मां-बहन बेहोश - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 25 July 2020

छात्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, खून से लथपथ शव देख मां-बहन बेहोश

बाराबंकी में छात्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, खून से लथपथ शव देख मां-बहन हैरान


बाराबंकी ।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक पॉलीटेक्निक छात्र ने दोस्त से मिलने के बाद पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।  गोली की आवाज सुन बहन और मां कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ छात्र जमीन पर पड़ा मिला। परिवारजन आनन-फानन जिला अस्पताल ले गए, जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

माथे पर सटाकर रिवॉल्वर किया शूट 

मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास का है। यहां के निवासी रूपेंद्र (23) ने पिता रमेश मौर्या की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना के वक्त घर पर मां अनीता देवी और बहन गरिमा मौजूद थी। वहीं, छोटा भाई आशीष कलेक्ट्रेट मार्ग पर स्थित अपनी स्टेशनरी की दुकान पर पिता के साथ था। दोपहर करीब दो बजे रूपेंद्र का एक मित्र जस्सी उससे मिलने घर आया। मुलाकात के बाद रूपेंद्र घर के स्टोर रूम गया और अलमारी से पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर माथे पर सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मां और बहन दौड़ी। रूपेंद्र जमीन पर पड़ा हुआ था और पास में ही रिवॉल्वर पड़ी थी। आननफानन में पड़ोसी लवकुश वर्मा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर रूपेंद्र को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। रुपेंद्र पॉलीटेक्निक जहांगीराबाद का छात्र था।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad