तिवारी ने कहा कि पर बैरल डीजल और पेट्रोल यूपीए सरकार के मुकाबले 60% कम है फिर भी आज डीजल का दाम पेट्रोल के पार कर गया है 24 जून तक सरकार ने 18 लाख करोड़ रुपए जनता से वसूल चुकी है मुनाफे के तौर पर तिवारी ने कहा कि डीजल के दाम बढ़ जाने से खेती में लागत किसानों को अधिक मूल्य खर्च करना पड़ रहा है इस महामारी के दौर में मोदी सरकार किसानों के साथ फल कर रही है सत्ता में आने से पहले यही लोग ₹50 लीटर थे डीजल और पेट्रोल बेचने का वादा किए थे जो धरा का धरा रह गया पीसीसी सदस्य अनिल पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लागत मूल्य और जीएसटी दोनों लगभग 300 गुना ज्यादा बढ़ा दिया है जिससे आम किसानों के ऊपर भारी बोझ बढ़ गया है सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है वह कह रही किसका पैसा हम गरीबों और किसानों मजदूरों को देंगे लेकिन महामारी के इस दौर में सिंचाई खेत की जुताई डीजल महंगा होने के कारण महंगा हो गया है इसका खामियाजा किसान भर रहा है मोदी सरकार चैन की बंसी बजाकर उनके जेब से पैसे निकाल रही है कांग्रेश जनहित के इस मुद्दे के लिए सड़क पर है और संघर्ष कर रही है शासन के पूर्व मंत्री सुरेश यादव ने चेतावनी दिया यदि केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने डीजल और पेट्रोल के दाम कम नहीं किए इसके गंभीर परिणाम सरकार को भुगतने होंगे और कांग्रेश जोरदार अभियान चलाएगी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से श्री ओम प्रकाश तिवारी संतोष सिंह कृष्ण मुरारी पटेल सलीम अख्तर सुभाष जायसवाल बलराम बिंद शिवचंद विन महेश शुक्ला कमलेश पान्डेय सुभाष चंद्र यादव आबदी इलाहाबादी मोहम्मद सलाम साधु चरण तिवारी आदर्श प्रजापति प्रतापपुर सैदाबाद धनु पुर हाडिया के ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता प्रमुख रूप से शामिल हुए।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर प्रयागराज के हडिया विधानसभा प्रतापपुर विधानसभा में समस्त ब्लॉकों में जिसमें सैदाबाद हड्डियां धनु पुर प्रतापपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने डीजल और पेट्रोल के दामों में की गई भारी बढ़ोतरी के खिलाफ महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहां की केंद्र सरकार जहां एक और पूरे विश्व के पटल पर डीजल और पेट्रोल के दामों में भारी मंदी के बावजूद भारत की जनता से महंगे दामों में पेट्रोल और डीजल बेचकर जजिया कर वसूल रही है और अपनी जेब भर कर अपने चहेतों के ऊपर लुटा रही है।
No comments:
Post a Comment