रोटरी क्लब इलाहबाद नार्थ द्वारा दांडी (नैनी ) पोस्ट ऑफ़िस में आने वाले जन मानस को फेस मास्क का वितरण किया गया I
यह कि नये संशोधित नियम के तहत अब प्रत्येक व्यक्ति अपने आधार कार्ड के द्वारा रु . १००००/- तक की निकासी किसी भी बैंक में खाता होने पर पोस्ट ऑफ़िस से भी प्राप्त कर सकता है, जिस कारण पोस्ट ऑफ़िस में बहुतायत में लोग बिना मास्क के दिखे तथा सूचना मिलने पर रोटरी नार्थ इलाहाबाद के अध्यक्ष रोटेरियन सुरेश गुप्ता द्वारा मास्क का वितरण कर लोगों को जागरूक किया एवं मास्क बनाना कितना सरल है ये भी बताया I
रोटरी नार्थ के सदस्य रोटेरियन श्रीमती रविंद्र कौर बिरदी जी के द्वारा तरह तरह के मास्क डिज़ाइन किया गया जिनमे गजानन मास्क , हनुमान मास्क, टू प्लाई एवं थ्री प्लाई मास्क का निर्माण घरेलू महिलाओं ने इनके निर्देशन में किया I कोरोना महामारी के प्रारम्भिक दौर में इससे बचाव कि जागरूकता एवं बिना मशीन एवं अन्य साधन के मास्क कैसे बनाया जाये इसकी जानकारी वरिष्ठ चिकित्सक एवं रोटेरियन डॉआलोक मिश्रा जी एवं अन्य सदस्यों द्वारा लोगों को दिया गया I
मिशन ढाल के अंतर्गत रोटरी इलाहाबाद नार्थ ने फेस मास्क का वितरण डाकघरों, कोटवा बनी -१ , स्वरूपरानी हॉस्पिटल , पुलिस डायल 112 , क्राइम ब्रांच , समाचार पत्र वितरक संघ, सफ़ाई कर्मचारियों आदि को किया जिसकी लोगों ने खूब सरहाना किया I
आज के इस कार्यक्रम में रोटरी नार्थ के सचिव शरद जैन , रो. उमंग अग्रवाल , विजय अग्रवाल बंसल , जे . एस . बिर्दी , नीरज जायसवाल , निर्भय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे I
No comments:
Post a Comment