कोरोना की जांच लेकिन हालात कोरोना फैलाने वाले,व्यापारियों में भी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 July 2020

कोरोना की जांच लेकिन हालात कोरोना फैलाने वाले,व्यापारियों में भी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन नही

प्रयागराज 
कुछ दिन पहले लीडर रोड में दवा व्यवसायी  कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे,उसके लिए 2 दिन लीडर रोड पर दवाओं की सभी दुकाने बंन्द थी
परंतु आवश्यक वस्तुओं में दवा भी आती है तो जिलाधिकारी से आज्ञा लेकर पुनः दुकाने खोल दी गयी।।
उसी को मद्देनजर आज लीडर रोड पर व्यापारियों की निःशुल्क कोरोना जांच शिविर की व्यवस्था की गई

लेकिन व्यापारियों में भी जांच कराने को लेकर मची होड़बाजी में सभी सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर दिया और लोग बिना मास्क के भी देखे गए ।।
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर अभी भी आम इंसान सचेत नही है और इसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ेगा लोग बेफिक्र होकर रोड पर बिना मास्क ,एक दूसरे से बिना दूरी के खड़े होकर बातें कर रहे है,टहल रहे है जबकि इस वक़्त हम सभी को सचेत होकर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर ही आने वाले कुछ महीनों तक खुद का और अपने परिवार का ध्यान रखना होगा।।
रिपोर्टर हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad