दहेज के लोभी पति, ससुर ने मासूम महिला को जिंदा जलाया। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 July 2020

दहेज के लोभी पति, ससुर ने मासूम महिला को जिंदा जलाया।

प्रयागराज के होलागढ़ इलाके में नवविवाहिता को दहेज के लोभी उसके ससुराल वालों पति ने आग लगाकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया। 
यह घटना प्रयागराज के कमाई पुर होलागढ़ सोराओ की है

लड़की का नाम आशु श्रीवास्तव और उसके आरोपी पति का नाम धर्मेंद्र श्रीवास्तव है उसके ससुर का नाम बुद्धि लाल श्रीवास्तव है।

सुनने में आ रहा है कि लड़की को मारपीट कर जलाया गया है वह कई दिनों से दहेज की मांग की पश्चात अपने मायके में थी, परिवार व समाज के कुछ लोगों के हस्तक्षेप और समझौता कराने के पश्चात ससुराल 1 हफ्ते पहले लाई गई थी। कमाई पुर इस्माइलपुर गांव होलागढ़ थाना क्षेत्र में पड़ता है


लड़की 50% से अधिक जल चुकी है जिसका इलाज प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र में स्थित शिवालिका हॉस्पिटल में चल रहा है डॉक्टरों का कहना है की लड़की अभी खतरे में है उसकी पूरी स्थिति खतरे से बाहर आने के बाद हम बता पाएंगे।


वहीं पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे डाल रही है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad