सामाजिक सुरक्षा संगठन प्रयागराज द्वारा सोशल कलाकार नाम की फेसबुक लाइव प्रतियोगिता शो की शुरुआत की गई..!!
राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन की जो स्थिति बनी हुई है उसे युवा महिलाएं एवं बुजुर्ग मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं इसी वजह से संगठन ने इस फेसबुक लाइव शो का आयोजन किया है जिसमें अगले 2 सप्ताह तक प्रतिदिन सोमवार नृत्य, मंगलवार गायन, बुधवार लेखन, बृहस्पतिवार भाषण, शुक्रवार कविता, शनिवार खाना बनाना एवं रविवार के दिन अन्य रोमांचित कार्यक्रम होते रहेंगे और जीतने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित व पुरुस्कृत भी किया जाएगा.!!
आज नृत्य में रुचि रखने वाले कलाकारों में शिवांगी श्रीवास्तव, नीलीजा राठौर, उर्वशी शर्मा, कोमल गोयल, रिद्धि विश्वकर्मा, ऋषिता केशरवानी, सचिन कुमार निषाद, वेदांश भाष्कर, एवं सनिध्या सक्सेना ने फेसबुक पेज www.facebook.com/nssui के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment