अयोध्या में सुविधाओं से लैस नया बस अड्डा बन कर तैयार। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 30 July 2020

अयोध्या में सुविधाओं से लैस नया बस अड्डा बन कर तैयार।

 अयोध्या में सुविधाओं से लैस नया बस अड्डा बन कर तैयार।

प्रधानमंत्री के पांच अगस्त को राममंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने से पूर्व अयोध्या हाईवे पर बन कर तैयार हुआ नवनिर्मित बस अड्डा तीन अगस्त को पर्यटन विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। पर्यटन विभाग सुविधाओं से लैस इस बस अड्डे को संचालन के लिए परिवहन निगम के सुपुर्द कर देगा। नए बस अड्डे से संचालित होने वाली बसें सभी धार्मिक नगरियों को आपस में जोड़ेंगी, साथ ही इस बात की भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि परिवहन निगम कई और नई बसों का यहां से संचालन करेगा। 



     कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने बस अड्डा निर्माण के सभी कार्यों को पूर्ण कर लिए जाने का दावा किया है। सात करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बन कर तैयार इस बस अड्डे का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों करवाए जाने की तैयारी है।

     4.41 एकड़ में बन कर तैयार हुए इस बस अड्डे में उन सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जिसकी वर्तमान समय में आवश्यकता है। दो मंजिला बस अड्डे में स्टॉफ और यात्रियों के लिए अलग-अलग भवन का निर्माण किया गया है। इसमें 13 दुकानें भी संचालित की जाएंगी। यात्रियों के विश्राम का प्रबंध होगा और महिला व पुरुष प्रसाधन की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। शहर के प्रदूषण से दूर बने इस बस अड्डे में फिलवक्त बसों का प्रवेश और निकास हाईवे से ही होगा, लेकिन भविष्य में जब इसे विस्तार देकर अंतर्राष्ट्रीय मानक का बनाया जाएगा तो तमाम परिवर्तन किए जाएंगे।

       राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक विवेकानंद सिंह ने बताया कि तीन अगस्त तक हम सभी कार्य पूर्ण कर बस अड्डा पर्यटन विभाग के सुपुर्द कर देंगे। बस अड्डे पर एक साथ 41 बसों के खड़े होने के लिए प्लेटफार्म बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad