पुलिस की कहानी में झोल, कई लोगों ने जिक्र किया है
1. सीधी सड़क पर गाड़ी पलटने का कोई कारण नहीं है।
2. गाय-भैंसों का झुंड - सड़क पर अमूमन एक साथ नहीं होता है।
3. ज्यादा गाड़ियां थीं तो अपराधी को बीच वाली में होना चाहिए था।
4. बीच वाली का पलटना और संदिग्ध है
5. साथ बैठे पुलिस वाले घायल हुए पर विकास भागने की स्थिति में था
6. जिनका इलाज चल रहा है वे विकास की गोली से घायल हैं
7. गाड़ी पलटने से जो घायल हुए उनकी स्थिति नहीं बताई है
8. दूबे को भागना ही होता तो समर्पण क्यों करता
9. दूबे तो वैसे भी भाग नहीं सकता था
10. गाड़ी बदल जाने की भी बात है
11. पलटने वाली गाड़ी का शीशा नहीं टूटा, एय़रबैग नहीं खुले
12. भाग ही रहा था तो गोली सीने में क्यों मारी गई
13. हथकड़ी क्यों नहीं लगाई गई थी
14. साथ चल रही मीडिया की गाड़ी को चेकिंग के बहाने रोका गया
15. खुली खेत में कोई भी अपराधी गोली खाने के लिए ही भागेगा
16. इसके बाद भी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई
पुलिस और सरकार जो करे उसपर ताली बजाइए नहीं तो देशद्रोही करार दिए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment