मुंबई, 11 जुलाई अभिनेता अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस संक्रमण की
पुष्टि हुई है। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी ।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मुझे जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है।’’
बच्चन को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने यह भी लिखा , ‘‘पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।’’
No comments:
Post a Comment