जी हां, संक्रामक रोगों का होम्योपैथी में कारगर इलाज संभव है : डॉ अरुण गुप्ता - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 23 July 2020

जी हां, संक्रामक रोगों का होम्योपैथी में कारगर इलाज संभव है : डॉ अरुण गुप्ता

जी हां, संक्रामक रोगों का होम्योपैथी में कारगर इलाज संभव है : डॉ अरुण गुप्ता

लोगो के अंदर एक सामान्य बैठी हुई है कि, होम्योपैथी तो केवल मीठी गोलियों की दवा है, इससे इलाज कराने का मतलब अपना पैसा बर्बाद करना है जबकि होम्योपैथी में रोग से ज्यादा रोगी का इलाज किया जाता है। होम्योपैथी की चिकित्सा पद्धति लक्षणों के आधार पर उपचार करती है जिससे संक्रामक रोगों में इसका असर बहुत ही बेहतर होता है।


भारत में ज्यादातर बीमारियों में संक्रमण का प्रकोप देखा जाता है और खासकर बरसात के मौसम में इन बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है। बरसात में चिकनपॉक्स, इंफलुएंजा, मीजल्स, जर्मन मीजल्स जैसी बीमारियां अक्सर लोगों को हो जाती हैं।


सार्थक होम्यो क्लीनिक के डायरेक्टर डॉक्टर अरुण गुप्ता के अनुसार " संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बचने के लिये होमियोपैथी सबसे सुरक्षित व कारगर है। जन्म के पहले पल में भी हम प्रिवेंटिव मेडिसिन्स देते हैं, और वो दवाई इतनी कम मात्रा में होती है की कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होता है। इसके अलावा जब भी कोई संक्रामक बीमारी फैलती है तो उसका सबसे कारगर इलाज होम्योपैथी में किया जा सकता है। अगर परहेज की बात करें तो जैसा कि यह संक्रामक बीमारियां हैं तो सिर्फ साफ-सफाई का ध्यान रखना और भीड़ में जाने से बचना चाहिए।"

बरसात में सबसे ज्यादा लोग मीजल्स की बीमीरी से परेशान होते हैं जो कि एक संक्रामक बीमारी है। मीजल्स में गले में खराश और आंखों से पानी निकलने के कारण पूरे शरीर पर लाल रंग के चकत्ते पड़ने लगते हैं
चिकनपॉक्स भी बेहद गंभीर किस्म की संक्रामक बीमारी है इससे लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। चिकनपॉक्स में इंसान के पूरे शरीर में ओस की बूंद की तरह पानी भरे हुए फफोले पड़ जाते हैं जो जलन और दर्द भरे होते हैं।  

डाक्टर अरुण बताते हैं कि "मीजल्स संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है इसमें हल्के बुखार के साथ पूरे शरीर में चकत्ते निकल आते हैं। होम्योपैथी में इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। यह एक तरह के कीटाणु से फैलने वाला रोग है जो संक्रमण को फैलाने का काम करता है।"


संक्रामक बीमारी से परेशान इंसान को गर्म खान-पान करना चाहिए जैसे गुनगुना पानी पीना, हल्के गर्म दूध का सेवन इत्यादी। मरीज को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भीड़ में जाने से बचना चाहिए और घर में भी अपनी साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। घर के सदस्यों से भी आवश्यक दूरी रखनी चाहिए। जैसा कि संक्रमण से फैलने वाले रोगों में फैलने का डर रहता है तो इसका उचित ध्यान देना चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर अरुण गुप्ता जी से संपर्क कर सकते है।


डॉक्टर अरुण गुप्ता
डायरेक्टर
सार्थक होम्यो क्लीनिक, समीर प्लाजा, मनमोहन पार्क, कटरा, प्रयागराज उत्तर प्रदेश
मो. +91 - 9616294328

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad