प्रयागराज , इस कोरोना काल मे सभी लोग व्यापार चौपट होने से परेशान है और किसी किसी परिवार में एक ही कमाने वाला होता हैबर 8 लोगो का वो पेट भरता है, सरकार कि तरफ से मिलने वाले राशन से गरीबो का कुछ काम चल जाता है लेकिन इस भ्रष्टाचार समाज के कुछ ऐसे दुश्मन है जिनको गरीबो के पेट भरने से पहले खुद का पेट भरना है जी हां बात कर रहे हैं काशीराम कॉलोनी कोटेदार सुमित्रा देवी कई दिनों से यूनिट में कटौती कर गरीब भोली भाली जनता को बेवकुफ बना कर गल्ला वितरण कर रहा है जैसे कि चार यूनिट मतलब 20 किलो बनता है एवं 3 यूनिट बताकर 15 किलो वितरण करता है और राशन कार्ड पर 20 किलो लिखती हैं ! राशन कार्ड अधिकारियों की जनकारी में हैं फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाती!
इस सब मे अधिकारियों से लेकर कोटेदारों तक सबकी मिलीभगत होती है सरकार को बदनाम करने में इन जैसे कोटेदारों और अधिकारियों का सबसे बड़ा श्रेय रहता है
रिपोर्ट-संजीव श्रीवास्तव
No comments:
Post a Comment