कृषि फार्म के चौकीदार की ईंट से कुचल कर किया हत्या, सनसनी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 29 July 2020

कृषि फार्म के चौकीदार की ईंट से कुचल कर किया हत्या, सनसनी



अलीपुरजीता,कौशाम्बी सैनी कोतवाली के सामने लगभग 200 मीटर की दूरी पर कृषि फार्म में चौकीदारी करने वाले अधेड़ का सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने ईंट पत्थर से कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दिया।सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर खेत की मेड़ पर पड़ी चारपाई पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।आनन फानन लोगों ने इसकी सूचना सैनी पुलिस दिया।

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गहनता से मामले की छानबीन शुरू कर दिया पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही हत्यारों का पर्दाफाश कर उनको सलाखों के पीछे भेज देगी।
चक सैनी गांव का रहने वाला 59 वर्षीय सुरेश सिंह पटेल पुत्र स्व० कुंवारे लाल पटेल सैनी के नेशनल हाईवे के बगल में स्थित कृषि फार्म में चौकीदारी के पद पर तैनात था।रोज की तरह सुरेश सोमवार की शाम खा पीकर कृषि फार्म के नलकूप के बाहर चारपाई डाल कर सो गया।रात में अज्ञात बदमाशों ने उसे अकेला सोते देख उस पर हमला बोल दिया।बदमाशों ने पहले उसका सिर ईंट से कुचल कर घायल कर दिया बाद में धारदार हथियार से उसका गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए।सुबह जब नैतिक क्रिया के लिए आसपास के लोग खेतों की तरफ गए तो उनके होश उड़ गए। चारपाई पर क्षत-विक्षत पड़ी शव देख लोग सहम गए और आनन फानन इसकी सूचना सैनी पुलिस को दिया।वहीं हत्या की सूचना मिलते ही कोतवाली समेत जनपद के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।सैनी कोतवाल प्रदीप सिंह व क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह के साथ साथ घटनास्थल का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का जायजा लिया।इस दौरान पुलिस कप्तान ने मामले की गहनता से छानबीन किया।पुलिस को छानबीन के दौरान कुछ अहम सुराग हांथ लगे है और पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी।

रिपोर्ट : हेमू यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad