अलीपुरजीता,कौशांबी। कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के शरीफाबाद गांव में मंगलवार की दोपहर एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के चलते कमरा बंद कर छत के चुल्ले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।विवाहिता के इस आत्मघाती कदम की भनक कहीं से परिजनों को लग गई और आनन फानन परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर फांसी के फंदे से बेहोश हालत में विवाहिता को नीचे उतारा और नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।वहीं घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
जफर निवासी श्याम लाल सरोज ने अपनी 24 वर्षीय पुत्री कुन्ती देवी की शादी 4 साल पहले शरीफाबाद के आजाद सरोज से किया था।आजाद शादी के एक साल बाद ही विदेश(दुबई) कमाने चला गया और घर में कुन्ती अपनी जेठानी व सास के साथ अकेले रह रही है।कुंती का उसकी सास व जेठानी से आए दिन छोटी छोटी बात को ठन जाती थीं।इसी तरह मंगलवार की दोपहर भी किसी बात को लेकर ठन गई और कुंती कमरा बंद कर फांसी के फंदा पर झूल गई।परिजनों ने विवाहिता को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उसका उपचार चल रहा है।
रिपोर्ट : हेमू यादव
No comments:
Post a Comment