जिलाधिकारी ने बेली अस्पताल में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए, व्यवस्थाओं का लिया जायजा। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 10 July 2020

जिलाधिकारी ने बेली अस्पताल में बनाये गये कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए, व्यवस्थाओं का लिया जायजा।


अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
नेशनल अड्डा: 10 जुलाई, 2020 प्रयागराज।
जिलाधिकारी श्री भानु चन्द्र गोस्वामी ने शुक्रवार को बेली अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने कोविड मरीजों के लिए बनाये गये आइशोलेशन वार्ड एवं अन्य वार्डों में सुनिश्चित की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कोविड मरीजों के वार्ड में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं मरीजों के लिए खाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें भी बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने शौचालयों का निरीक्षण करते हुए वहां पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ मरीजों की सुविधा के लिए कमोड एवं सामान्य दोनों प्रकार के शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही साथ मरीजों के स्नान की सुविधा के लिए बाथरूम में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 
जिलाधिकारी ने अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए पहले से पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने अस्पताल में अन्य वार्डों के साथ-साथ परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी अधिकारी को अस्पताल परिसर के साथ-साथ वार्डों में भी साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, ट्रामाकेयर का भी निरीक्षण करते हुए वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मरीजों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 जी0एस0 वाजपेयी, नोडल अधिकारी डाॅ0 ऋषि सहाय सहित अन्य चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad