अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, शेयर की पिता की तस्वीर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, 6 July 2020

अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, शेयर की पिता की तस्वीर

महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ अपनी फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा-'कबीरा ते नर अंध है, गुरु को कहते और। हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रूठे नहीं ठौर।' इसके साथ ही बिग बी ने आगे लिखा गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर, चरण स्पर्श, शत शत नमन, अपने गुरु देव गुरु परम .. परम पूज्य बाबू जी।


उन्होंने आगे हिंदी में अनुवाद करते हुए लिखा कि कबीरदास जी ने सत्य ही कहा है कि यदि परमात्मा रूठ जाए तो गुरु का आश्रय रहता है परंतु गुरु के उपरांत कोई ठौर नहीं रहता। गुरु के बिना ज्ञान नहीं-ज्ञान के बिना संस्कृति नहीं। संस्कृति के बिना संस्कार नहीं-संस्कार के बिना आचरण नहीं। आचरण के बिना आदर नहीं-आदर के बिना मनुष्यता नहीं। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर सबको हार्दिक शुभकामनाएं!!! आज गुरु पूर्णिमा पर मेरे गुरु जी के चरणों में भी कोटि-कोटि नमन।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad