मारूति आल्टो ने रचा कीर्तिमान, बिक्री हुई 40 लाख के पार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 15 August 2020

मारूति आल्टो ने रचा कीर्तिमान, बिक्री हुई 40 लाख के पार

 मध्‍यम वर्ग की पसंदीदा कार मारुति ऑल्‍टो ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने कहा कि उसकी शुरुआती स्तर की कार ऑल्टो की कुल बिक्री 40 लाख इकाई के आंकड़े को पार कर गई है। 

 

 

कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि इस कार को सितंबर, 2000 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। कंपनी ने कहा कि यह लगातार पिछले 16 वर्षों से भारत में सबसे ज्‍यदा बिकने वाली कार रही है। एमएसआईएल ने कहा कि ऑल्टो के 76 फीसदी खरीदारों की यह पहली पसंदीदा कार थी। 

मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि ऑल्टो लगातार गत 16 साल से भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार है। श्रीवास्‍तव ने कहा कि हम 40 लाख इकाई बिक्री की एक और उल्लेखनीय उपलब्धि की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। 

उल्‍लेखनीय है कि मारुति सुजुकी की ये गाड़ी पेट्रोल के लिए 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी के लिए 31.56 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। ऑल्टो कार की राजधानी दिल्ली में शोरूम कीमत 2.95 लाख रुपये से लेकर 4.36 लाख रुपये के बीच है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad