वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 5000 के पार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 13 August 2020

वाराणसी में संक्रमितों की संख्या 5000 के पार

वाराणसी में 100 से ज्यादा मरीजों का मिलना जारी, संक्रमितों की संख्या 5000 के पार

वाराणसी में 100 से ज्यादा मरीजों का मिलना लगातार जारी है। बुधवार को भी 127 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे संक्रमितों की संख्या 5003 हो गई। एसीएमओ जंगबहादुर समेत तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई। इससे मरने वालों की संख्या 91 हो गई है। राहत की बात यही है कि कई दिनों से150 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे थे। कई दिन तो दो सौ से ज्यादा संक्रमित मिले थे। एक दिन तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव सामने आए थे। 
बुधवार को 159 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। इसमें भी होम आइसोलेशन वालों की संख्या अस्पताल के मरीजों की तुलना में कई गुना ज्यादा है। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे 125 मरीज स्वस्थ हुए हैं। विभिन्न अस्पतालों से 34 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 5003 में से 3350 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसमें से 1724 होम आइसोलेशन में स्वस्थ हुए हैं। अस्पतालों से 1626 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

मरने वाले तीन लोगों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम एडीशन सीएमओ जंग बहादुर का रहा। जंग बहादुर ने बीएचयू में दम तोड़ दिया। एसीएमओ की रिपोर्ट पहले निगेटिव आई थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तीन दिन पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से बीएचयू रेफर कर दिये गए। मंगलवार रात ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। दो अन्य लोगों में एक गुरुधाम कालोनी निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति ने एपेक्स में दम तोड़ दिया। अर्दली बाजार के 82 वर्षीय व्यक्ति की बीएचयू में मौत हो गई।
सात कोरोना योद्धा संक्रमित हुए हैं। इनमें दो चिकित्सक, एक रेडियोलॉजिस्ट और दो वार्ड ब्वाय व दो पुलिसकर्मी, विश्वेश्वरगंज डाकघर के एक अधिकारी, जिला जज एवं दीवानी न्यायालय के दो कर्मचारी, काशी स्टेशन का एक कर्मचारी शामिल हैं। रेडियोलॉजिस्ट व वार्ड ब्वाय मंडलीय अस्पताल, दो चिकित्सक बीएचयू के ट्रामा सेंटर व पांडेपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल के हैं। भेलूपुर स्थित जलकल परिसर, कैंटोनमेंट और डीरेका में भी नए मरीज मिले हैं।
भेलूपुर क्षेत्र में 23 और लंका क्षेत्र में 20 नए केस
बुधवार को लंका के सामनेघाट, नरिया, गांधीनगर-सुंदरपुर, भगवानपुर, साकेत नगर, सुसवाहीं, नेवादा, सीरगोवर्धनपुर को मिलाकर 20 नए मरीज मिले हैं। निरया, सुंदरपुर, नेवादा में एक से अधिक केस चिह्पित हुए। भेलूपुर के खोजवां, शारदानगर-खोजवां, तुलसी मानस कॉलोनी-दुर्गाकुंड, दुर्गाकुंड मलिन बस्ती, जवाहर नगर एक्सटेंशन, किरहिया, हाड़ाबाग-सोनारपुर, बड़ीगैबी वीडीए कॉलोनी, रानीपुर, बिरदोपुर, शिवाला व अस्सी में 23 पॉजिटव मरीज मिले हैं। इनके अलावा मंडुआडीह के ककरमत्ता में तीन,नई बस्ती जलालीपट्टी में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 11, शिवपुर में नौ, लक्सा क्षेत्र में छह, वरुणापार हुकुलगंज में दो नए मरीज वहीं चिह्नित हुए हैं जो पिछले तीन-चार दिनों से संक्रमण के चलते हॉट स्पॉट बने हुए हैं।

यहां भी लोग हुए हैं संक्रमित
कोतवाली के हरतीरथ, ब्रह्माघाट, मैदागिन में छह, सिगरा के निराला नगर व निराला निवेश, दासनगर-मलदहिया, महमूरगंज में छह, सारनाथ के सलारपुर, पहड़िया, रुस्तमपुर, शक्तिपीठ में चार, चौबेपुर के चिरईगांव, नरपतपुर व नरायनपुर में तीन, आदमपुर क्षेत्र के छित्तनपुरा, बलुआबीर, कज्जाकपुरा, गंगानगर, गोलगड्डा-तेलियाना में पांच, रोहिनयां के जवाहरनगर-गंगापुर, राजातालाब में तीन, तेंदुई-सेवापुरी, लोहता के केराकतपुर में भी नया हॉट स्पॉट बन गया है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad