प्रयागराज के होनहार युवाओ के "आजाद" कहे जाने वाले निखिल श्रीवास्तव को nsui शीर्ष नेतृत्व ने राष्ट्रीय समन्ययक आरटीआई सेल पद पर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी ।इस मौके पर निखिल जी ने नेतृत्व को आभार व्यक्त किया ।क्योंकि आपको बता दे निखिल जी लम्बे समय समाज मे अग्रणी भूमिका निभाते है चाहे वो समाजहित का हो ,छात्रों की समस्या हो या राजनैतिक सभी मे नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाया है ।
मैं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के शीर्ष नेतृत्व को मुझ पर विश्वास करने और राष्ट्रीय समन्वयक आरटीआई सेल पद पर नियुक्त करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।
मैं अपनी पूरी क्षमता से काम करने की कोशिश करता रहूंगा।।
समाज से जुड़े हर किसी के स्नेह, प्रेम और मोहब्बत से यह संभव हो सका है..!!
आप सभी मेरी ताकत है...आप सभी से मुझे ऊर्जा मिलती रही है..!!
प्रयागराज कार्यकर्ताओ में खुशी व जश्न का माहौल है ।सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर,शोशल साइड पर अपने अपने अंदाज में निखिल जी को बधाई, शुभकामनाये दी ।जिसमे मुख्य रूप से अभिषेक विजय श्री तिवारी,अविनाश राय, सौरभ मिश्रा,देव भ्रगवंशी,तलत आजीम,सुधांशु,निखिल पाठक,शुभम वैध,अमित,रजत,अजय यादव,नफीस अनवर,अंजनी त्रिपाठी अन्य लोगो ने शुभकामनाये दी ।
रिपोर्ट-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment