सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम
करीब एक सप्ताह पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बदलापुर के घनश्यामपुर गांव निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक घनश्यामपुर निवासी उमाकांत तिवारी का पौत्र अतुल तिवारी पूत्र राजेन्द्र तिवारी उम्र 21 वर्ष बीती 2 अगस्त को किसी काम से घनश्यामपुर से जौनपुर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में आदर्श इण्टर कालेज शम्भुगंज के समीप किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिस पर परिजन उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए थे। हालत बिगड़ने पर वाराणसी स्थित नोवा अस्पताल ले गये जहा पर करीब दस दिन इलाज के बाद हालत में सुधार नहीं दिखने पर डाक्टरों ने प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी हास्पिटल रेफर किया हास्पिटल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया | अतुल बहुत ही मिलनसार व्यक्ति था | दो भाई में सबसे बड़ा था | मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया
No comments:
Post a Comment