खेत बराबर करते समय अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत
*कड़ा कौशांबी* थाना कड़ा धाम के पास गिरधरपुर गढ़ी गांव में एक खेत बराबर करते वक्त उसी ट्रैक्टर में बैठे एक बच्चा अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो हो गई बालक 12 वर्ष का था आज सुबह रामस्वरूप यादव अपना ट्रैक्टर लेकर के खेत बराबर करने के लिए गए थे उसी ट्रैक्टर में मोहित बदला हुआ नाम पुत्र प्रेम बैठा हुआ था अचानक बच्चा ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई आनन-फानन में थाना कड़ा धाम की फोर्स शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
No comments:
Post a Comment